मैनपुरी। दैवी संपत मंडल शताब्दी महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मां शीतला धाम के समीप बनाए गए स्वामी एकरसानंद नगर में 25 नवंबर से छह दिसंबर तक धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। मंगलवार को महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में भव्य यज्ञशाला का स्तंभ रोपण पूजन किया गया।
दैवी संपत मंडल की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मां शीतला धाम के निकट मैदान में आयोजन के लिए स्वामी एकरसानंद नगर बनाया जा रहा है। सोमवार को 500 से अधिक लोगों की मौजूदगी में यज्ञशाला का स्तंभ रोपण पूजन किया गया। कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में हुआ। डाक्टर रामबदन पांडेय, डाक्टर महेश कुमार द्विवेदी, कृष्णानंदन पांडेय आदि आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आनंद स्वरूप अग्रवाल और उदयवीर सिंह राठौर ने षोडशोपचार पूजन किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष साधना गुप्ता, राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना राठौर, डाक्टर संजीव मिश्र, डाक्टर ग्याप्रसाद दुबे, मुकुल अग्रवाल, बांकेलाल गुप्ता, सुधीर माहेश्वरी, मनेश चौहान गुड्डू, किरन चतुर्वेदी, बीनू बंसल आदि मौजूद थे।
------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया आमंत्रित
दैवी संपत मंडल के ब्रह्मलीन संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी एकरसानंद सरस्वती जी महाराज पर डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया है। शताब्दी महोत्सव में डाक टिकट के विमोचन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। स्वामी हरिहरानंद जी ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि नहीं मिली है।
-------
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के आने की मिली सहमति
दैवी संपत मंडल के शताब्दी महोत्सव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आने की सहमति मिल गई है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी महोत्सव में आमंत्रित किया गया है।
------
कई महामंडलेश्वर और संत लेंगे भाग
शताब्दी महोत्सव में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी, स्वामी परमानंद जी, स्वामी गुरुशरणानंद जी, स्वामी विवेकानंद जी समेत 50 से अधिक महामंडलेश्वर भाग लेंगे। जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा के महंत और महामंडलेश्वर के अलावा वैष्णव संप्रदाय के कई महामंडलेश्वर महोत्सव में आएंगे।
------
नगर आमंत्रण शोभायात्रा से होगा शुभारंभ
शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ 25 नवंबर को सुबह नगर आमंत्रण शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की आदिवासी और वनवासियों की झांकियां आकर्षण का केेंद्र होंगी। 27 नवंबर को कलश यात्रा के बाद शतमुख कोटि हरिहरात्मक महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा और संत सम्मेलन शुरू होगा।
मैनपुरी। दैवी संपत मंडल शताब्दी महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मां शीतला धाम के समीप बनाए गए स्वामी एकरसानंद नगर में 25 नवंबर से छह दिसंबर तक धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। मंगलवार को महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में भव्य यज्ञशाला का स्तंभ रोपण पूजन किया गया।
दैवी संपत मंडल की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मां शीतला धाम के निकट मैदान में आयोजन के लिए स्वामी एकरसानंद नगर बनाया जा रहा है। सोमवार को 500 से अधिक लोगों की मौजूदगी में यज्ञशाला का स्तंभ रोपण पूजन किया गया। कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में हुआ। डाक्टर रामबदन पांडेय, डाक्टर महेश कुमार द्विवेदी, कृष्णानंदन पांडेय आदि आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आनंद स्वरूप अग्रवाल और उदयवीर सिंह राठौर ने षोडशोपचार पूजन किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष साधना गुप्ता, राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना राठौर, डाक्टर संजीव मिश्र, डाक्टर ग्याप्रसाद दुबे, मुकुल अग्रवाल, बांकेलाल गुप्ता, सुधीर माहेश्वरी, मनेश चौहान गुड्डू, किरन चतुर्वेदी, बीनू बंसल आदि मौजूद थे।
------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया आमंत्रित
दैवी संपत मंडल के ब्रह्मलीन संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी एकरसानंद सरस्वती जी महाराज पर डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया है। शताब्दी महोत्सव में डाक टिकट के विमोचन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। स्वामी हरिहरानंद जी ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि नहीं मिली है।
-------
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के आने की मिली सहमति
दैवी संपत मंडल के शताब्दी महोत्सव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आने की सहमति मिल गई है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी महोत्सव में आमंत्रित किया गया है।
------
कई महामंडलेश्वर और संत लेंगे भाग
शताब्दी महोत्सव में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी, स्वामी परमानंद जी, स्वामी गुरुशरणानंद जी, स्वामी विवेकानंद जी समेत 50 से अधिक महामंडलेश्वर भाग लेंगे। जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा के महंत और महामंडलेश्वर के अलावा वैष्णव संप्रदाय के कई महामंडलेश्वर महोत्सव में आएंगे।
------
नगर आमंत्रण शोभायात्रा से होगा शुभारंभ
शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ 25 नवंबर को सुबह नगर आमंत्रण शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की आदिवासी और वनवासियों की झांकियां आकर्षण का केेंद्र होंगी। 27 नवंबर को कलश यात्रा के बाद शतमुख कोटि हरिहरात्मक महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा और संत सम्मेलन शुरू होगा।