मैनपुरी/घिरोर। कस्बा घिरोर में आबकारी टीम ने मंगलवार रात को पुलिस की मदद से छापा मारा। इस दौरान दुकान में रखी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। टीम ने सेल्समैन को हिरासत में लेने के बाद दुकान को सील कर दिया है।
डीएम वीके आनंद को सूचना मिली थी कि घिरोर में देसी शराब की दुकान से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। मंगलवार की रात आबकारी अधिकारी डीएन सिंह, निरीक्षक पीसी दीक्षित और घिरोर पुलिस ने शिकोहाबाद रोड स्थित एक दुकान पर छापा मारा। वहां मिले सेल्समैन को हिरासत में लेकर दुकान की तलाशी ली तो दुकान में रखी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम ने 79 क्वार्टर ग्रीन लेबल, तीन बोतल, 26 क्वार्टर रॉयल स्टग, नौ बोतल, तीन हाफ, 23 क्वार्टर बैगपाइपर बरामद की। शराब के संबंध में सेल्समैन कोई जानकारी नहीं दे सका। उसने अपना नाम प्रमोद कुमार निवासी उरथान थाना करहल बताया। उसने बताया कि शराब का ठेका सतेंद्र सिंह चौहान निवासी किशनपुर गढ़िया थाना बेवर के नाम है। टीम ने दुकान को सील कराने के बाद रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
-------
पहले भी पकड़ी जा चुकी है शराब
डीएम के निर्देश पर पुलिस के अभियान में कुरावली में एक सपा नेता की दुकान से दूसरे प्रदेशों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। उच्चाधिकरियों के आदेश के बाद ही रिपोर्ट दर्ज हो सकी थी। पुलिस ने घिरोर क्षेत्र में कोसमा चौराहे के पास बंद पड़े ईंट भट्ठे के कमरों में रखी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। मंगलवार की रात घिरोर क्षेत्र में एक बार फिर दूसरे प्रदेशों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
मैनपुरी/घिरोर। कस्बा घिरोर में आबकारी टीम ने मंगलवार रात को पुलिस की मदद से छापा मारा। इस दौरान दुकान में रखी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। टीम ने सेल्समैन को हिरासत में लेने के बाद दुकान को सील कर दिया है।
डीएम वीके आनंद को सूचना मिली थी कि घिरोर में देसी शराब की दुकान से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। मंगलवार की रात आबकारी अधिकारी डीएन सिंह, निरीक्षक पीसी दीक्षित और घिरोर पुलिस ने शिकोहाबाद रोड स्थित एक दुकान पर छापा मारा। वहां मिले सेल्समैन को हिरासत में लेकर दुकान की तलाशी ली तो दुकान में रखी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम ने 79 क्वार्टर ग्रीन लेबल, तीन बोतल, 26 क्वार्टर रॉयल स्टग, नौ बोतल, तीन हाफ, 23 क्वार्टर बैगपाइपर बरामद की। शराब के संबंध में सेल्समैन कोई जानकारी नहीं दे सका। उसने अपना नाम प्रमोद कुमार निवासी उरथान थाना करहल बताया। उसने बताया कि शराब का ठेका सतेंद्र सिंह चौहान निवासी किशनपुर गढ़िया थाना बेवर के नाम है। टीम ने दुकान को सील कराने के बाद रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
-------
पहले भी पकड़ी जा चुकी है शराब
डीएम के निर्देश पर पुलिस के अभियान में कुरावली में एक सपा नेता की दुकान से दूसरे प्रदेशों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। उच्चाधिकरियों के आदेश के बाद ही रिपोर्ट दर्ज हो सकी थी। पुलिस ने घिरोर क्षेत्र में कोसमा चौराहे के पास बंद पड़े ईंट भट्ठे के कमरों में रखी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। मंगलवार की रात घिरोर क्षेत्र में एक बार फिर दूसरे प्रदेशों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।