पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मैनपुरी/कुरावली। अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने लाखों के जेवर और लाइसेंसी बंदूक चुरा ले गए। चोर बंदूक और जेवरों के खाली डिब्बे खेत में छोड़ गए। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
परोंख निवासी धर्मेंद्र सिंह शनिवार रात घर में परिवार के साथ सो रहे थे। रात में चोरों ने घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये, कपड़े, बर्तन, जेवर चुरा लिए। रविवार की सुबह जागने पर परिवार वालोें को चोरी की जानकारी हुई। चोरी का पता चलते ही गांव के लोग वहां जमा हो गए। सुचना पाकर पुलिस भी गांव पहुंच गई। पुलिस ने धर्मेंद्र और परिवार वालों से चोरी के संबंध में जानकारी जुटाई।
धर्मेंद्र ने कोतवाली पहुंचकर गांव के टीटू, जबरसिंह उर्फ ननकू निवासी जसपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद के खिलाफ चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने टीटू की तलाश में गांव में छापा मारा लेकिन वह और परिवार के लोग भी घर पर नहीं मिले। पुलिस की एक टीम ननकू की तलाश में जसपुर गई है। वहीं कुरावली के नौगांव निवासी रामदास शनिवार रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात में चोर छत से होकर घर में घुस गए। चोरों ने कमरों में रखी अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे पांच लाख कीमत के सोने के जेवर, 25 हजार रुपये और दोनाली बंदूक चुरा ली। रविवार सुबह जब रामदास और परिवार के लोग जागने के बाद जब नीचे आए तो अलमारी और बक्सों के ताले टूटे देख उनको वारदात का पता चला। परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां जमा हो गए। ग्रामीणों को साथ लेकर परिवार वालों ने गांव के बाहर जाकर तलाश किया तो खेत में चुराई गई दोनाली बंदूक और जेवरों के खाली डिब्बे पड़े हुए थे। रामदास ने चोरी के संबंध में थाने में सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और चोरी के संबंध में जानकारी जुटाई। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अब गांव में कई दिनों तक नहीं आती है। इससे चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद है।
मैनपुरी/कुरावली। अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने लाखों के जेवर और लाइसेंसी बंदूक चुरा ले गए। चोर बंदूक और जेवरों के खाली डिब्बे खेत में छोड़ गए। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
परोंख निवासी धर्मेंद्र सिंह शनिवार रात घर में परिवार के साथ सो रहे थे। रात में चोरों ने घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये, कपड़े, बर्तन, जेवर चुरा लिए। रविवार की सुबह जागने पर परिवार वालोें को चोरी की जानकारी हुई। चोरी का पता चलते ही गांव के लोग वहां जमा हो गए। सुचना पाकर पुलिस भी गांव पहुंच गई। पुलिस ने धर्मेंद्र और परिवार वालों से चोरी के संबंध में जानकारी जुटाई।
धर्मेंद्र ने कोतवाली पहुंचकर गांव के टीटू, जबरसिंह उर्फ ननकू निवासी जसपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद के खिलाफ चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने टीटू की तलाश में गांव में छापा मारा लेकिन वह और परिवार के लोग भी घर पर नहीं मिले। पुलिस की एक टीम ननकू की तलाश में जसपुर गई है। वहीं कुरावली के नौगांव निवासी रामदास शनिवार रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात में चोर छत से होकर घर में घुस गए। चोरों ने कमरों में रखी अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे पांच लाख कीमत के सोने के जेवर, 25 हजार रुपये और दोनाली बंदूक चुरा ली। रविवार सुबह जब रामदास और परिवार के लोग जागने के बाद जब नीचे आए तो अलमारी और बक्सों के ताले टूटे देख उनको वारदात का पता चला। परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां जमा हो गए। ग्रामीणों को साथ लेकर परिवार वालों ने गांव के बाहर जाकर तलाश किया तो खेत में चुराई गई दोनाली बंदूक और जेवरों के खाली डिब्बे पड़े हुए थे। रामदास ने चोरी के संबंध में थाने में सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और चोरी के संबंध में जानकारी जुटाई। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अब गांव में कई दिनों तक नहीं आती है। इससे चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद है।