पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मैनपुरी। वीआईपी जिले में बिजली आपूर्ति तो बढ़ी है लेकिन बिलिंग निरंतर कम हो रही है। घरेलू हो व्यवसायिक या हर क्षेत्र में बिलिंग कम यूनिट की हो रही है। सितंबर से दिसंबर माह में ही 13.62 लाख यूनिट बिलिंग कम हुई है।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम एनपी सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि घरेलू कनेक्शनों में सितंबर माह में 3386765 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई थी। अक्तूबर माह में यह घटकर 2967964 रह गई। नवंबर में 2792748 यूनिट तथा दिसंबर में 2293559 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई है। कॉमर्शियल में स्थिति और भी खराब है। सितंबर माह में जहां 815038 यूनिट की बिलिंग हुई वहीं दिसंबर माह में यह 468268 ही रह गई। औद्योगिक में सितंबर माह में 289427 तथा दिसंबर माह में 205393 रह गई। अन्य कनेक्शनों की सितंबर माह में 130240 वहीं दिसंबर माह में 39721 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई है।
उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में सितंबर माह में जहां 20032120 यूनिट बिजली मिलने के सापेक्ष 12597000 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई। वहीं दिसंबर माह में 21014200 यूनिट बिजली मिलने के 11235000 यूनिट बिजली की खपत हुई है। इससे साबित हो रहा है कि जिले में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। चोरी रोकने और लोड बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर एसडीओ आरपी वर्मा, केके कमल, जेई राजेश पाल, राकेश कुमार, हरी सिंह, जगतपाल आदि मौजूद थे।
--------
10 तक चलेगा लोड बढ़ाने का अभियान
अधिशासी अभियंता ने कहा कि 26 जनवरी से शुरू हुआ स्वत: लोड बढ़वाने का अभियान 10 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान में उपभोक्ता स्वत: लोड बढ़वा लें। अन्यथा चेकिंग में पकड़ने पर छह माह पीछे से बढ़े लोड का बिल उपभोक्ता से वसूला जाएगा।
-------
78 के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस माह चले अभियान में नगर क्षेत्र में कनेक्शन कटने के बाद बिजली चोरी के 36 और बिना कनेक्शन कटे बिजली चोरी के 22 मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी के 20 मामलों में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं।
मैनपुरी। वीआईपी जिले में बिजली आपूर्ति तो बढ़ी है लेकिन बिलिंग निरंतर कम हो रही है। घरेलू हो व्यवसायिक या हर क्षेत्र में बिलिंग कम यूनिट की हो रही है। सितंबर से दिसंबर माह में ही 13.62 लाख यूनिट बिलिंग कम हुई है।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम एनपी सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि घरेलू कनेक्शनों में सितंबर माह में 3386765 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई थी। अक्तूबर माह में यह घटकर 2967964 रह गई। नवंबर में 2792748 यूनिट तथा दिसंबर में 2293559 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई है। कॉमर्शियल में स्थिति और भी खराब है। सितंबर माह में जहां 815038 यूनिट की बिलिंग हुई वहीं दिसंबर माह में यह 468268 ही रह गई। औद्योगिक में सितंबर माह में 289427 तथा दिसंबर माह में 205393 रह गई। अन्य कनेक्शनों की सितंबर माह में 130240 वहीं दिसंबर माह में 39721 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई है।
उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में सितंबर माह में जहां 20032120 यूनिट बिजली मिलने के सापेक्ष 12597000 यूनिट बिजली की बिलिंग हुई। वहीं दिसंबर माह में 21014200 यूनिट बिजली मिलने के 11235000 यूनिट बिजली की खपत हुई है। इससे साबित हो रहा है कि जिले में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। चोरी रोकने और लोड बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर एसडीओ आरपी वर्मा, केके कमल, जेई राजेश पाल, राकेश कुमार, हरी सिंह, जगतपाल आदि मौजूद थे।
--------
10 तक चलेगा लोड बढ़ाने का अभियान
अधिशासी अभियंता ने कहा कि 26 जनवरी से शुरू हुआ स्वत: लोड बढ़वाने का अभियान 10 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान में उपभोक्ता स्वत: लोड बढ़वा लें। अन्यथा चेकिंग में पकड़ने पर छह माह पीछे से बढ़े लोड का बिल उपभोक्ता से वसूला जाएगा।
-------
78 के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस माह चले अभियान में नगर क्षेत्र में कनेक्शन कटने के बाद बिजली चोरी के 36 और बिना कनेक्शन कटे बिजली चोरी के 22 मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी के 20 मामलों में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं।