मैनपुरी। नगर में राह चलती युवतियों से फिकराकशी करने के बाद अब मजनू अभद्रता तक उतर आए हैं। शुक्रवार को देवी रोड पर रिक्शे से घर जा रही दो युवतियों से छेड़छाड़ करने वालू मजनू को भीड़ ने जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
शुक्रवार की सायं दो युवतियां घंटाघर चौराहे से रिक्शे पर सवार होकर मदार दरवाजे की ओर जा रही थीं। रिक्शा चालक जब जीजीआईसी के सामने पहुंचा तभी पीछे से बाइक पर आ रहे दो मजनुओं ने युवतियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। एक युवती ने हिम्मत कर जब मजनुओं का विरोध किया तो बाइक सवारों ने इस युवती के साथ अभद्रता की। ये देख वहां मौजूद लोगों ने इनमें से एक युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। वहीं दूसरा मय बाइक भाग गया। बाद में पकड़ गए युवक को पुलिस को सौंप दिया गया।