महोबा। बरातियों को भरने जा रही बस में झूलता तार छूने से करंट दौड़ गया। घटना में चालक समेत तीन लोग झुलस गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
गांधीनगर निवासी ओमप्रकाश साहू के पुत्र अमित की गुरुवार को शादी थी। बरात जनपद छतरपुर के सरबई गांव जा रही थी। बरातियों को ले जाने के लिए पिता बस में चढ़कर उसे एक किनारे खड़ा करा रहा था। तभी झूलता बिजली तार बस की छत से टकरा गया। इससे पूरी बस में करंट दौड़ गया। बस में सवार दूल्हे के पिता ओमप्रकाश, चालक नवाब खान (44) व परिचालक मुन्ना करंट की चपेट में आकर झुलस गए। बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई गई। गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल लाया गया।
ओमप्रकाश की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। ओमप्रकाश के परिजनों का आरोप है कि पूर्व में बिजली विभाग को झूलते बिजली तार दुरुस्त कराने के लिए शिकायती पत्र दिया गया था। कोई सुनवाई न होने के चलते घटना हुई।