महोबा। ईद पर्व को लेकर तैयारियां जोराें पर हैं। जिला प्रशासन ने भी ईदगाह में ईद के दिन पानी की व्यवस्था के लिए टैंकराें की व्यवस्था की है। वहीं ईदगाह परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियाें की टीम लगाई गई है। साथ ही मुसलिम बहुल इलाकाें में भी साफ सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ईद नजदीक आते ही बाजार में चहल पहल खासी बढ़ गई है। लोगाें ने कपड़ाें की खरीददारी के बाद अब मेवा मसाला, सेवईं और सूतफेनी की दुकानें सज गई हैं जहां पर शाम को भारी भीड़ जुट रही है। महिलाएं शाम को खरीददारी के लिए निकल पड़ती हैं। शाम होते ही बाजार में खासी चहल पहल बढ़ जाती है। कपड़ाें की खरीददारी के बाद अब रेडीमेड कपड़ाें की दुकानाें में भारी भीड़ जुट रही है। रेडीमेड विक्रेता मोहम्मद इरशाद, दीपू का कहना है कि महंगाई के बाद भी इस साल पिछले साल की तुलना में अच्छी बिक्री हुई है। मुसलिम बहुल इलाकाें में साफ सफाई तेज गति से शुरू हो गई है। मसजिदाें के आसपास सफाई कर कलई डाली जा रही है। वहीं कूड़े के ढेर हटाने के लिए ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लगाई गई है। आज कल मुसलिम इलाकाें में खासी चहल पहल बनी हुई है।
इनसेट -------------------
ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर
महोबा। ईद-उल फितर की नमाज का वक्त काजी-ए-शहर सैय्यद कारी आफाक हुसैन साहब ने मुकर्रर कर दिया है। शहर की तीन मसजिदाें में ईद की नमाज अलग-अलग वक्त पर अदा कराई जाएगी। सबसे पहले ईदगाह में 9 बजे ईद-उल फितर की नमाज काजी-ए-शहर आफाक हुसैन साहब अदा कराएंगे। इसके बाद 9.15 बजे शहर की जामा मसजिद में ईद की नमाज आलिम मौलाना जमालउद्दीन और 9.30 बजे मगरियापुरा की मसजिद में ईद-उल फितर की नमाज हाफिज कारी फीरोज साहब अदा कराएंगे।
महोबा। ईद पर्व को लेकर तैयारियां जोराें पर हैं। जिला प्रशासन ने भी ईदगाह में ईद के दिन पानी की व्यवस्था के लिए टैंकराें की व्यवस्था की है। वहीं ईदगाह परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियाें की टीम लगाई गई है। साथ ही मुसलिम बहुल इलाकाें में भी साफ सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ईद नजदीक आते ही बाजार में चहल पहल खासी बढ़ गई है। लोगाें ने कपड़ाें की खरीददारी के बाद अब मेवा मसाला, सेवईं और सूतफेनी की दुकानें सज गई हैं जहां पर शाम को भारी भीड़ जुट रही है। महिलाएं शाम को खरीददारी के लिए निकल पड़ती हैं। शाम होते ही बाजार में खासी चहल पहल बढ़ जाती है। कपड़ाें की खरीददारी के बाद अब रेडीमेड कपड़ाें की दुकानाें में भारी भीड़ जुट रही है। रेडीमेड विक्रेता मोहम्मद इरशाद, दीपू का कहना है कि महंगाई के बाद भी इस साल पिछले साल की तुलना में अच्छी बिक्री हुई है। मुसलिम बहुल इलाकाें में साफ सफाई तेज गति से शुरू हो गई है। मसजिदाें के आसपास सफाई कर कलई डाली जा रही है। वहीं कूड़े के ढेर हटाने के लिए ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लगाई गई है। आज कल मुसलिम इलाकाें में खासी चहल पहल बनी हुई है।
इनसेट -------------------
ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर
महोबा। ईद-उल फितर की नमाज का वक्त काजी-ए-शहर सैय्यद कारी आफाक हुसैन साहब ने मुकर्रर कर दिया है। शहर की तीन मसजिदाें में ईद की नमाज अलग-अलग वक्त पर अदा कराई जाएगी। सबसे पहले ईदगाह में 9 बजे ईद-उल फितर की नमाज काजी-ए-शहर आफाक हुसैन साहब अदा कराएंगे। इसके बाद 9.15 बजे शहर की जामा मसजिद में ईद की नमाज आलिम मौलाना जमालउद्दीन और 9.30 बजे मगरियापुरा की मसजिद में ईद-उल फितर की नमाज हाफिज कारी फीरोज साहब अदा कराएंगे।