महोबा। पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश से उर्मिल बांध में साढ़े तीन मीटर पानी बढ़ गया है। बांध में पानी आते ही किसानाें और नागरिकाें ने राहत की सांस ली है। बांध में तेजी से बढ़ रहे पानी को देखते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने बांध पर दो अवर अभियंता सहित पांच कर्मचारियाें की ड्यूटी लगा दी है। जो दिन रात बांध में रहकर पानी की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि उर्मिल बांध में 237.50 मीटर पानी भरा जाता है। जबकि बांध का डेड लेवल 227.30 मीटर है। इस साल बांध का पानी डेड लेवल से काफी नीचे पहुंच गया था। इससे शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने लगी थी। इधर, एक सप्ताह से हुई तेज बारिश के चलते बांध में 3.50 मीटर पानी आ गया है। बांध के लबालब होने से जल निगम भी खुश नजर आ रहा है। कारण, जल निगम द्वारा ही पानी की आपूर्ति उर्मिल बांध से की जाती है। इस साल गर्मियाें में बांध का पानी सूख जाने से जल निगम को बांध के बीचाेंबीच बचे थोड़े बहुत पानी तक नाली बनाकर इंटेकवेल में पानी लाकर सप्लाई करनी पड़ी।
सिंचाई के लिए यूपी को 40 प्रतिशत पानी सप्लाई
यूपी और एमपी की सरहद पर बने उर्मिल बांध से 60 प्रतिशत मध्य प्रदेश और 40 प्रतिशत उत्तर प्रदेश को पानी सिंचाई के लिए दिया जाता है। इसी बांध से महोबा शहर और श्रीनगर कस्बे में पानी की आपूर्ति की जाती है।
महोबा। पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश से उर्मिल बांध में साढ़े तीन मीटर पानी बढ़ गया है। बांध में पानी आते ही किसानाें और नागरिकाें ने राहत की सांस ली है। बांध में तेजी से बढ़ रहे पानी को देखते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने बांध पर दो अवर अभियंता सहित पांच कर्मचारियाें की ड्यूटी लगा दी है। जो दिन रात बांध में रहकर पानी की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि उर्मिल बांध में 237.50 मीटर पानी भरा जाता है। जबकि बांध का डेड लेवल 227.30 मीटर है। इस साल बांध का पानी डेड लेवल से काफी नीचे पहुंच गया था। इससे शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने लगी थी। इधर, एक सप्ताह से हुई तेज बारिश के चलते बांध में 3.50 मीटर पानी आ गया है। बांध के लबालब होने से जल निगम भी खुश नजर आ रहा है। कारण, जल निगम द्वारा ही पानी की आपूर्ति उर्मिल बांध से की जाती है। इस साल गर्मियाें में बांध का पानी सूख जाने से जल निगम को बांध के बीचाेंबीच बचे थोड़े बहुत पानी तक नाली बनाकर इंटेकवेल में पानी लाकर सप्लाई करनी पड़ी।
सिंचाई के लिए यूपी को 40 प्रतिशत पानी सप्लाई
यूपी और एमपी की सरहद पर बने उर्मिल बांध से 60 प्रतिशत मध्य प्रदेश और 40 प्रतिशत उत्तर प्रदेश को पानी सिंचाई के लिए दिया जाता है। इसी बांध से महोबा शहर और श्रीनगर कस्बे में पानी की आपूर्ति की जाती है।