खरेला (महोबा)। समाजसेवी अन्ना हजारे और बाबा रामदेव द्वारा शुरू किए गए आंदोलन की आग गांवाें तक फैलने लगी है। समाजसेवियाें ने शाम को कैंडल मार्च निकालकर आंदोलन का समर्थन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजते हुए आंदोलनकारियाें नेे दिल्ली में चलाए जा रहे आंदोलन के साथ लगातार अभियान चलाने का ऐलान किया।
अन्ना हजारे और बाबा रामदेव द्वारा दिल्ली में शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समर्थन में कसबे के सैकड्ऱों समाज सेवी और व्यापारी सड़क पर उतर आए। स्वामी विवेकानंद युवा संघ के संस्थापक अनुपम सिंह के नेतृत्व में शाम 6 बजे सैकड़ो की संख्या में लोग नगर पंचायत परिसर में स्थित गांधी चबूतरा में एकत्र हुए। वहां से मोमबत्तियां जलाकर मंगली बाजार, हले होते हुए बस स्टैंड पहुंचे। आंदोलन के समर्थन में ग्रामीण भारत माता की जय और कालाधन वापस लाओ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल सृजन संस्थान के अध्यक्ष राकेश तिवारी, पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, भारत स्वाभिमान न्यास के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू गुप्ता, आदर्श विचार मंच के अध्यक्ष इदरीश खां आदि ने हस्ताक्षर कर संयुक्त मांग ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम रजिस्टर्ड डाक से भेजा। इसमें दिल्ली में चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में लगातार अभियान चलाने की घोषणा की। इस मौके पर युवा संघ के मंजेश तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रताप सिंह, प्रमोद गुप्ता, गोपाल जी समेत सैकड़ाें की संख्या में लोग उपस्थित रहे।