घर पोतने के लिए मिट्टी खोदने गईं थी तालाब किनारे
खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर निकाला
अजनर महोबा। थानाक्षेत्र के ग्राम स्यावन में टीला धंसने से तीन महिलाएं दबकर बुरी तरह घायल हो गईं। शोर मचाने पर ग्रामीणाें ने मिट्टी में दबी महिलाआें को किसी तरह बाहर निकाला और नाजुक हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजनर में भर्ती कराया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर भेज दिया।
ग्राम स्यावन निवासी बेनी 60 पत्नी परमानंद, प्यारी 58 पत्नी रामदयाल, कुंवर 50 पत्नी मातादीन मकान की पुताई के लिए तालाब किनारे पोतनी मिट्टी खोदने गई थीं। टीले के नीचे मिट्टी खोदते समय अंदर की तरफ साफ मिट्टी निकलने पर महिलाएं मिट्टी खोदने में जुट गईं। जिससे ऊपरी हिस्सा पोला हो गया। महिलाआें ने इसका ध्यान दिए बिना मिट्टी खोदने में जुटी रहीं। धमक लगने से पोलाई वाला हिस्सा तीनाें महिलाआें के ऊपर गिर गया। जिससे वह दो फुट ऊंची मिट्टी के नीचे दब गईं। दूसरी तरफ खुदाई कर रही महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं।
महिलाआें की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण आ गए। जिन्हाेंने महिलाआें के ऊपर पड़ी मिट्टी हटाकर उन्हें बेहोशी हालत में बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर भेज दिया गया। तीनाें महिलाआें की हालत नाजुक बताई जा रही है।