चरखारी महोबा। कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह से लूट और चोरी की घटनाओं को चोर लुटेरे बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। शनिवार रात एक चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाश रुपए और बाइक छीनकर ले गए।
शनिवार की रात जरौली मार्ग पर कमर के फार्म हाउस पर रखवाली कर रहे हल्काई पुत्र नत्थू को देररात बदमाशों ने बंधक बना लिया और उसकी जेब से 700 रुपए छीन लिए। साथ ही बाइक भी ले उड़े घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक पुलिस बदमाशों और बाइक का कोई पता नहीें लगा सकी है। इसके पूर्व 01 अप्रैल को सूपा तिराहे पर गुटका व्यापारी की नकदी और बाइक छीन ली गई ,12 अप्रैल को इसी मार्ग पर एक और व्यापारी की लूट हुई। 15 अप्रैल को मदारन देवी मंदिर में नव विवाहिता दंपति द्वारा पूजा करने जाते समय लाखों रुपए के जेवर लूट लिए गए। 19 अप्रैल को सालट मार्ग पर ग्रामीण को मारापीटा और बाइक छीन ली।
इसी प्रकार सोहजना में 18 मई को लाखों की चोरी हो गई जिसका आज तक स्थानीय पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। इसी प्रकार एक भी चोरी का खुलासा भी नहीं हो सका। जिससे क्षेत्र के लोगों का स्थानीय पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है।
-------------