केंद्राें पर खरीद न होने से सस्ते दामाें पर किसानाें ने बेचा अनाज
बेलाताल में एसडीएम के आदेश पर शुरू हुई गेहूं की खरीद
बेलाताल (महोबा)। गेहूं क्रय केंद्र बेलाताल और अजनर में एक सप्ताह से खरीददारी बंद होने से किसानाें को औने पौने दामाें में अनाज बेचना पड़ा। किसानाें की शिकायत पर एसडीएम के आदेश के बाद बेलाताल में तो गेहूं खरीद शुरू हो गई पर अजनर में खरीददारी अभी भी बंद है।
बेलाताल के पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र को 3000 कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन केंद्र प्रभारी ने 3500 कुंतल की खरीदारी करने के बाद खरीद बंद कर दी थी। जिससे दूर दराज से आए तमाम किसानाें को अनाज से भरे ट्रैक्टर खुले बाजार में औने-पौने दामाें पर बेचने पड़े थे। इसकी शिकायत किसानाें ने उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ से की थी। जिस पर उप जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह ने केंद्र प्रभारी को पुन: खरीद करने के निर्देश दिए। किसानाें द्वारा बारदाना उपलब्ध कराने के बाद क्रय केंद्र में पुन: खरीद शुरू हो गई है।
अजनर प्रतिनिधि के अनुसार कसबे के क्रय केंद्राें पर बारदाना न होने से एक सप्ताह से खरीददारी बंद है। जिससे किसान सस्ते मूल्य पर गेहूं बेचने को मजबूर है। अजनर गेहूं क्रय केंद्राें पर 25 लाख की खरीददारी की गई है। जिसमें से 5.86 लाख रुपए अभी भी किसानाें की उधारी पड़ी है। किसान चेक लेने के लिए केंद्राें के चक्कर लगा रहे हैं। एक सप्ताह से खरीददारी न होने से गेहूं क्रय केंद्राें पर सन्नाटा छाया हुआ है।