पनवाड़ी(महोबा)। बसपा के ब्लाक प्रमुख के भविष्य का निर्णय अब 21 जून को ब्लाक सभागार में सदस्यों के मतदान के बाद होगा। सपा ने ब्लाक प्रमुख को पटखनी देने के लिए बीडीसी सदस्यों के माध्यम से पेशबंदी शुरु कर दी है। 70 सदस्यों के सदन में 41 सदस्यों ने स्वयं डीएम की चौखट में नोटरी शपथ पत्र देने के बाद डीएम ने अविश्वास की तिथि नियत कर दी। अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए बसपाई खेमा परेशान हो गया है।
पनवाड़ी ब्लाक में 70 सदस्यों के सदन में सपा की सरकार आते ही बसपा के ब्लाक प्रमुख डीएल यादव को हटाने के लिए ताना बाना बुनना शुरू कर दिया गया था। मई के पहले सप्ताह में बीडीसी सदस्यों ने सीडीओ को नोटरी शपथ पत्र दिए। तब उन्हें सीडीओ ने यह कहकर अमान्य कर दिया कि नोटरी शपथ पत्र जिला मजिस्ट्रेट के पास ही दिए जाने थे। जिसके चलते कोई कार्रवाई संभव नहीं है। तब 70 सदस्यों के सापेक्ष 41 सदस्यों ने स्वयं डीएम की चौखट में जाकर नोटरी शपथ पत्र के साथ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। जिसकी जांचोपरान्त जिलाधिकारी डा. काजल ने 21 जून को ब्लाक सभागार पनवाड़ी में अविश्वास प्रस्ताव के मतदान की तिथि नियत कर दी। अब सपा और बसपा खेमें में अपनी अपनी ताकत के आधार पर सीट बचाने और हटाने का ताना बाना बुना जा रहा है। उधर ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी डीएल यादव भी निरंतर बीडीसी मेम्बरों पर डोरे डाल रहे हैं ताकि हर हाल में सीट को बचाया जा सके।
पनवाड़ी(महोबा)। बसपा के ब्लाक प्रमुख के भविष्य का निर्णय अब 21 जून को ब्लाक सभागार में सदस्यों के मतदान के बाद होगा। सपा ने ब्लाक प्रमुख को पटखनी देने के लिए बीडीसी सदस्यों के माध्यम से पेशबंदी शुरु कर दी है। 70 सदस्यों के सदन में 41 सदस्यों ने स्वयं डीएम की चौखट में नोटरी शपथ पत्र देने के बाद डीएम ने अविश्वास की तिथि नियत कर दी। अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए बसपाई खेमा परेशान हो गया है।
पनवाड़ी ब्लाक में 70 सदस्यों के सदन में सपा की सरकार आते ही बसपा के ब्लाक प्रमुख डीएल यादव को हटाने के लिए ताना बाना बुनना शुरू कर दिया गया था। मई के पहले सप्ताह में बीडीसी सदस्यों ने सीडीओ को नोटरी शपथ पत्र दिए। तब उन्हें सीडीओ ने यह कहकर अमान्य कर दिया कि नोटरी शपथ पत्र जिला मजिस्ट्रेट के पास ही दिए जाने थे। जिसके चलते कोई कार्रवाई संभव नहीं है। तब 70 सदस्यों के सापेक्ष 41 सदस्यों ने स्वयं डीएम की चौखट में जाकर नोटरी शपथ पत्र के साथ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। जिसकी जांचोपरान्त जिलाधिकारी डा. काजल ने 21 जून को ब्लाक सभागार पनवाड़ी में अविश्वास प्रस्ताव के मतदान की तिथि नियत कर दी। अब सपा और बसपा खेमें में अपनी अपनी ताकत के आधार पर सीट बचाने और हटाने का ताना बाना बुना जा रहा है। उधर ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी डीएल यादव भी निरंतर बीडीसी मेम्बरों पर डोरे डाल रहे हैं ताकि हर हाल में सीट को बचाया जा सके।