महोबा। सदर विधायक ने शनिवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बिजली पानी से परेशान लोगाें की समस्या के निराकरण के लिए जिले के आला अफसराें से मुलाकात की जाएगी।
विधानसभा सत्र से वापस लौटे सदर विधायक राजनारायण बुधौलिया पार्टी कार्यालय पर आम जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की समस्या के लिए जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। हर आम नागरिक को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से संपर्क करेंगे। जनता दरबार मेें उन्होंने बताया कि कबरई क्षेत्र के ग्राम कौहारी में अग्निकांड पीड़ितों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा चुकी है। बंधानवार्ड के गोविंद ने विधायक को दिए पत्र में बताया कि समाज कल्याण विभाग का एक लिपिक विकलांग पेंशन के लिए एक हजार रुपए की रिश्वत मांगता है। ढिकवाहा के जगन्नाथ अहिरवार ने बताया कि दबंग भूमिधरी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक से बात कर समस्या का निराकरण कराए जाने की बात कही। वह जन समस्याएं बढ़ने पर विधानसभा में भी मामला उठाएंगे। इस मौके पर दर्जनों शिकायती पत्र हैंडपंपों और बिजली समस्या को लेकर आए। जनता दरबार में बब्लू महाराज, नरोत्तम शुक्ला, रमेश वर्मा, भभका गुरु, सज्जन पराशर, संतोष वर्मा सहित तमाम बसपाई मौजूद रहे।