{"_id":"79855","slug":"Mahoba-79855-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाता सूची से हटाए गए 1807 वोटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाता सूची से हटाए गए 1807 वोटर
Mahoba
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
खरेला (महोबा) । नगर पंचायत खरेला में मतदाता सूची संशोधन के अंतिम चरण में 1807 बाहरी मतदाता अब वोट नहीं डाल सकेंगे। कसबे से जुड़े आसपास के गांवों के मतदाता वर्षों से गैर जनपदाें में स्थाई निवास बनाकर रह रहे थे जिनका नाम मतदाता सूची पर दर्ज था। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तीन चरणाें में चले मतदाता सूची संशोधन अभियान में 1807 मतदाताआें को मतदाता सूची से काट दिया गया। वर्ष 2005 के शहरी निकाय चुनाव के दौरान मतदाताआें की संख्या 12513 मतदाता सूची में थे जिससे 1807 मतदाता हटाने के बाद अब प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला 10706 मतदाता करेंगे। ईओ शिवजी पांडेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुए मतदाता सूची में संशोधन, अपवर्द्धन, अपमार्जन के दौरान मौके पर मिले मतदाताआें को जांच पड़ताल के बाद दर्ज किया गया है। गैर जिलाें में रहने वाले तथा फर्जी मतदाताआें को अलग कर दिया गया है।
खरेला (महोबा) । नगर पंचायत खरेला में मतदाता सूची संशोधन के अंतिम चरण में 1807 बाहरी मतदाता अब वोट नहीं डाल सकेंगे। कसबे से जुड़े आसपास के गांवों के मतदाता वर्षों से गैर जनपदाें में स्थाई निवास बनाकर रह रहे थे जिनका नाम मतदाता सूची पर दर्ज था। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तीन चरणाें में चले मतदाता सूची संशोधन अभियान में 1807 मतदाताआें को मतदाता सूची से काट दिया गया। वर्ष 2005 के शहरी निकाय चुनाव के दौरान मतदाताआें की संख्या 12513 मतदाता सूची में थे जिससे 1807 मतदाता हटाने के बाद अब प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला 10706 मतदाता करेंगे। ईओ शिवजी पांडेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुए मतदाता सूची में संशोधन, अपवर्द्धन, अपमार्जन के दौरान मौके पर मिले मतदाताआें को जांच पड़ताल के बाद दर्ज किया गया है। गैर जिलाें में रहने वाले तथा फर्जी मतदाताआें को अलग कर दिया गया है।