महोबा। निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी हैं। चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकाें की सूची बेसिक शिक्षा विभाग से मंगा ली गई है और ड्यूटी फीडिंग का कार्य शुरू करा दिया है। जिले के 138824 लोग स्थानीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
जिले की दो नगर पालिका महोबा और चरखारी व तीन नगर पंचायत कबरई, कुलपहाड़ और खरेला का चुनाव 4 जुलाई को होगा। इसकी तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी डा. काजल ने चुनाव के मद्देनजर अधिकारियाें की बैठक लेकर उन्हें चुनाव संबंधी निर्देश दिए। चुनाव के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित कर दिए गए हैं। साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटाें को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेने के निर्देश दिए गए। जिले में दो नगर पलिका और तीन नगर पंचायताें के लिए 192 मतदेय स्थल और 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद महोबा में 67238 मतदाता, चरखारी में 23569 मतदाता, खरेला में 10706 मतदाता, कुलपहाड़ में 16212 मतदाता और नगर पंचायत कबरई में 13 केंद्राें पर 19299 लोग मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयुक्त ने भी चुनाव संबंधी आदेश निर्वाचन कार्यालय को भेज दिए हैं।
महोबा। निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी हैं। चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकाें की सूची बेसिक शिक्षा विभाग से मंगा ली गई है और ड्यूटी फीडिंग का कार्य शुरू करा दिया है। जिले के 138824 लोग स्थानीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
जिले की दो नगर पालिका महोबा और चरखारी व तीन नगर पंचायत कबरई, कुलपहाड़ और खरेला का चुनाव 4 जुलाई को होगा। इसकी तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी डा. काजल ने चुनाव के मद्देनजर अधिकारियाें की बैठक लेकर उन्हें चुनाव संबंधी निर्देश दिए। चुनाव के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित कर दिए गए हैं। साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटाें को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेने के निर्देश दिए गए। जिले में दो नगर पलिका और तीन नगर पंचायताें के लिए 192 मतदेय स्थल और 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद महोबा में 67238 मतदाता, चरखारी में 23569 मतदाता, खरेला में 10706 मतदाता, कुलपहाड़ में 16212 मतदाता और नगर पंचायत कबरई में 13 केंद्राें पर 19299 लोग मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयुक्त ने भी चुनाव संबंधी आदेश निर्वाचन कार्यालय को भेज दिए हैं।