श्रीनगर (महोबा)। बिलरही में पंचकुंडीय महायज्ञ पर शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में झांकियाें के साथ-साथ सिर पर कलश रखकर चल रही महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। बिलरही में चिंतापुरी मंदिर में शुक्रवार से पंचकुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। इसमें वृंदावन धाम के कुलश्रेष्ठ शास्त्री के नेतृत्व में कलश यात्रा यज्ञस्थल से शुरू हुई। झांकियाें के साथ ढोल ताशाें के बीच घोड़े कलश यात्रा के आगे चल रहे थे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा श्रीनगर के बड़े हनुमान मंदिर पहुंची वहां से कसबे के मुख्य मार्ग होकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। 11 दिन तक चलने वाले महायज्ञ के मौके पर शिवपुराण, मानस प्रवचन के साथ रात में रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान कल्लू यादव, ब्रजकिशोर नायक, रविंद्र गौतम, राकेश बिंदुआ, रश्मि बिंदुआ आदि ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।