श्रीनगर (महोबा)। ग्राम पवा में शादी के दौरान रिश्तेदाराें को पड़ोसी पिता-पुत्र ने जमकर धुना। झगड़े का विरोध करने जब गांव के अन्य लोग पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। मामले पर पुलिस ने पांच लोगाें को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना श्रीनगर के ग्राम पवा में सुंदर कोरी के पुत्र गोला की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शुक्रवार को मंडप के दिन उसके रिश्तेदार भी पहुंच गए। उसके रिश्तेदाराें से पड़ोसी जयपाल उसके पुत्र जागेश्वर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर जयपाल ने जागेश्वर और रामफल के साथ मिलकर रिश्तेदाराें की जमकर पिटाई कर दी। यह देख अन्य पड़ोसी हरी धोबी, मुकेश, भरतपाल ने जब ऐतराज जताया तो उन पर भी वह टूट पड़े और जमकर पीटा। मामले की तहरीर पीड़िताें ने श्रीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जयपाल, जागेश्वर, रामफल और दूसरे पक्ष से हरी धोबी व मुकेश को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।