बेलाताल (महोबा)। बेलाताल की सरहद से जुड़े मध्य प्रदेश में गुटखा पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के बाद भी प्रदेश के व्यापारी बेखौफ होकर मध्य प्रदेश में चार पहिया वाहनाें से गुटखा भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा है लेकिन यूपी के व्यापारी चोरी छिपे एमपी के व्यापारियाें को गुटखे की आपूर्ति कर रहे हैं। इतना ही नहीं गुटखे से लदी गाड़ियां धड़ल्ले से एमपी की तरफ फर्राटा भर रही हैं। उधर पुलिस और व्यापार कर अधिकारी भी इस अवैध कारोबार से अनजान बने हुए हैं। थानाध्यक्ष अजनर भास्कर मिश्रा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि कोई भी व्यापारी गुटखा भेज रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।