महोबा। शहर के मोहल्ला बड़ीहाट में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में बदमाशाें ने ताला तोड़कर भगवान विष्णु और लक्ष्मी के मुकुट पर मढ़े दो लाख रुपए के चांदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पुजारी ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली महोबा में दर्ज करा दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर मोहल्ला बड़ीहाट में एक अखबार विक्रेता के घर में घुसकर बदमाशाें ने हजाराें रुपए की चोरी कर ली।
बृस्पतिवार की रात को लक्ष्मीनारायण मंदिर का पुजारी मंदिर के चैनल का ताला बंद करके छत पर लेट गया। तभी बदमाशाें ने रात को मंदिर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और मंदिर में रखी भगवान विष्णु और लक्ष्मी के मुकुट में जड़े चांदी और सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। सुबह जागने पर मंदिर का ताला टूटा देख लोगाें की भारी भीड़ जमा हो गई तभी पुजारी ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मूर्तियाें पर लगे मुकुट में जड़े सोने, चांदी के जेवरात गायब थे। मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद ने कोतवाली महोबा में रिपोर्ट दर्ज कराई। मंदिर की चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में पुलिस अधीक्षक आनंद राव कुलकर्णी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उधर मोहल्ला बड़ीहाट निवासी अखबार विक्रेता काशीप्रसाद साहू परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बाहर गया था। तभी बृहस्पतिवार की रात को बदमाशाें ने ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घर में रखी गृहस्थी व अन्य समान चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।