लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

Mahoba Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
महोबा। महंगाई के विरोध में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी ने बाजार बंद कराकर विरोध जताया। इसके बाद सपाई बाजार में ही सर्राफा चौराहे पर धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित कर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उधर भाजपाइयाें ने महंगाई और पेट्रोल के मूल्याें में की गई बेतहाशा वृद्धि को लेकर शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।

पेट्रोल, डीजल, खाद, बीज, गैस, सरिया, सीमेंट सहित आवश्यक वस्तुआें में केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा की गई वृद्धि के विरोध में जिलेभर में प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय में जहां बाजार बंदी सफल रही, वहीं तहसील और ब्लाक मुख्यालयाें में बाजार बंदी का मिलाजुला असर रहा। बृहस्पतिवार को सुबह सपा के पूर्व विधायक सिद्धगोपाल साहू और जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव के नेतृत्व में सपाइयाें ने बाजार बंद कराया। इसके बाद सर्राफा चौराहे पर धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री साहू ने कहा कि पेट्रोल की जरूरत हर जगह है। बिना पेट्रोल के उद्योग और कंपनियां नहीं चलतीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ जहां मनरेगा जैसी योजनाएं चला रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल के मूल्याें में वृद्धि और महंगाई के जरिए जनता की जेब काट रही है।

युवजन सभा जिलाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें वापस लिए जाने की मांग की। केंद्र सरकार के कार्यकाल में सब्जी, दाल तक की कीमत आसमान पर पहुंच गई। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव, जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव, प्रान सिंह यादव, तनवीर अहमद, नगर अध्यक्ष रफीक, जिला सचिव बाबू मंसूरी, सोनी लंबरदार आदि ने विचार व्यक्त किए। धरने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की भी मांग की। उधर भाजपा के जिलाध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, पुष्पा अनुरागी के नेतृत्व में भाजपाइयाें ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को साैंपा। ज्ञापन में बताया कि यूपीए सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
पनवाड़ी में सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनिल यादव, अयूब कुरैशी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताआें ने कसबे में घूमकर बाजार बंद कराया। इस कार्य को अंजाम देने में अयूब कुरैशी, शरीफ मोहम्मद, नीरज, दशरथ सिंह यादव, रामेश्वर लोधी ने भी सहयोग किया। चरखारी में सपा के जिला महासचिव मुईनउद्दीन, सपा नेता कप्तान सिंह राजपूत के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विरोध में जुलूस निकाला। वहीं भाजपा के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताआें ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। भाजपाइयाें ने बाजार में घूमकर दुकानें बंद करने की अपील की। जुलूस निकलने के बाद दुकानें खुल गईं। कुलपहाड़ में बाजार बंदी का मिलाजुला असर रहा। बाजार बंद रखने में व्यापारियाें ने भी भरपूर सहयोग किया।
ग्रामीण अंचलाें में भी उठे विरोध के स्वर
बेलाताल (महोबा)।कसबों से लेकर ग्रामीण अंचलाें तक केंद्र सरकार द्वारा की गई मूल्य वृद्धि का विभिन्न दलाें ने खुलकर विरोध किया। बेलाताल में भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी हेमंत गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में घूमकर बाजार बंद कराया। जुलूस निकालकर कार्यकर्ताआें ने चमन चौराहा में केंद्र सरकार की नीति पर खुलकर विरोध जताया। इस मौके पर योगेंद्र मिश्रा, संदीप, वैभव, सुनील, अनिल कुमार, मैयादीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कबरई प्रतिनिधि के अनुसार भारत बंद के आह्वान पर पेट्रोल मूल्य वृद्धि का सपाइयाें ने जमकर विरोध जताया। पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू, रामप्रकाश पाठक, कंचन महाराज, कंधीलाल यादव ने बाजार को बंद कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मूल्य वृद्धि पर आम जनता महंगाई की मार से खासा प्रभावित है। इस मौके पर तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। खरेला प्रतिनिधि के मुताबिक सपा नेता रामनिहोर मिश्रा और नगर अध्यक्ष करन सिंह के नेतृत्व में सपाइयाें ने बस स्टैंड में सैकड़ाें की संख्या में पहुंचकर जमकर विरोध जताया। उसके बाद कसबे के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाला। इस मौके पर विशंभर मोहन यादव, रामरतन गुरुदेव, पीयूष त्रिपाठी, कपिल उदैनिया सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा और महामंत्री अजय खरे, चंद्रशेखर तिवारी, जगदीश कोरी, मंजेश तिवारी, काशीप्रसाद, प्रेमचंद्र सहित तमाम भाजपाइयाें ने भी प्रदर्शन कर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल मूल्याें में की गई वृद्धि पर विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed