महोबा। थाना श्रीनगर के ग्राम सिजवाहा में नहाने गए एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम सिजवाहा निवासी हिंदूपत का 12 वर्षीय बेटा आकाश गुरुवार को मित्र के साथ तालाब में नहाने गया था। तभी वह नहाते-नहाते गहराई में चला गया। उसके मित्र द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे निकालकर बाहर लाए। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मकान में आग लगाने वाला गिरफ्तार
महोबा। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोनरिया में आग लगाकर भाग गए ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आग लगाने के आरोपी ग्रामीण वीरेंद्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। क्षेत्र में इस मामले को लेकर काफी चर्चा है।