श्रीनगर (महोबा)। ट्रांसफार्मर फुंकने के चार दिन बाद भी न बदला जाने से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। इससे गर्मी में लोगाें का बुरा हाल है। लोगाें में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है।
ग्राम सिजवाहा में 27 मई को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। गांव के ग्रामीणाें ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियाें को दे दी थी लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा वहां का जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इतना ही नहीं सूचना देने के बाद भी कोई कर्मचारी ट्रांसफार्मर की जांच करने नहीं गया। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से उपभोक्ताआें को भीषण गर्मी और लू के कारण न दिन में चैन है और न रात में सोना नसीब है। प्रधान गौरीबाई, तीरथ राजपूत, सर्वेंद्र राजपूत, शमी खान, विनोद कुमार, मुन्ना लाल आदि का कहना है कि विभाग के अधिकारी टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। सूचना देने के चार दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। अवर अभियंता विमल कुमार का कहना है कि इस्टीमेट बनाकर दे दिया है। स्वीकृति मिल जाने के बाद ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।