{"_id":"79460","slug":"Mahoba-79460-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"लूट, चोरी के अभियुक्ताें की बुकलेट करें तैयार- एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लूट, चोरी के अभियुक्ताें की बुकलेट करें तैयार- एसपी
Mahoba
Updated Thu, 31 May 2012 12:00 PM IST
महोबा। पुलिस अधीक्षक आनंद राव कुलकर्णी ने कहा कि दस वर्षों के हत्या, डकैती, लूट, चोरी के मुकदमाें के अभियुक्ताें की बुकलेट जो थाने पर तैयार की गई है, बुकलेट के मुताबिक सभी अभियुक्ताें का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि ऐसा करने से अपराधी जेल में है या खुलेआम घूम रहा है, इसका पता चलेगा। साथ ही अपराधी अपनी अजीविका कैसे चला रहा है, इसकी भी जानकारी मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री कुलकर्णी बुधवार को पुलिस लाइन में थानाध्यक्षाें की बैठक के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधियाें पर कड़ी नजर रखी जाए। इससे लूट, हत्याआें और नगदजनी जैसी घटनाआें पर अंकुश लगेगा। उन्हाेंने कहा कि अपराधियाें के साथ किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती जानी चाहिए। उन्हाेंने उप निरीक्षकाें को लंबित विवेचनाआें का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र के सक्रिय हिस्ट्रीशीटराें पर निगरानी रखने की भी बात कही। बैठक में जिले भर के सभी कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
महोबा। पुलिस अधीक्षक आनंद राव कुलकर्णी ने कहा कि दस वर्षों के हत्या, डकैती, लूट, चोरी के मुकदमाें के अभियुक्ताें की बुकलेट जो थाने पर तैयार की गई है, बुकलेट के मुताबिक सभी अभियुक्ताें का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि ऐसा करने से अपराधी जेल में है या खुलेआम घूम रहा है, इसका पता चलेगा। साथ ही अपराधी अपनी अजीविका कैसे चला रहा है, इसकी भी जानकारी मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री कुलकर्णी बुधवार को पुलिस लाइन में थानाध्यक्षाें की बैठक के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधियाें पर कड़ी नजर रखी जाए। इससे लूट, हत्याआें और नगदजनी जैसी घटनाआें पर अंकुश लगेगा। उन्हाेंने कहा कि अपराधियाें के साथ किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती जानी चाहिए। उन्हाेंने उप निरीक्षकाें को लंबित विवेचनाआें का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र के सक्रिय हिस्ट्रीशीटराें पर निगरानी रखने की भी बात कही। बैठक में जिले भर के सभी कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।