महोबा।पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमपुरा में मूक बधिर और दृष्टिहीन बच्चाें द्वारा अच्छे अंक पाने पर जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके अभिभावकाें से बच्चाें की शिक्षा अनवरत जारी रखने की अपील की।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमपुरा में एक साल से मूकबधिर और दृष्टिहीन बच्चाें को शिक्षा दी जा रही है। बच्चाें का सत्र समाप्त होने पर बुधवार को जिलाधिकारी डा. काजल ने विद्यालय पहुंचकर विकलांग बच्चाें का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उनसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि अभिभावक बच्चाें को आगे पढ़ाएं। विद्यालय के शिशुपाल, ज्ञानीलाल, प्रियंका सोनी, रीना सहित छह बच्चाें के विद्यालय में सबसे अच्छे अंक पाने पर जिलाधिकारी ने बच्चाें को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
महोबा।पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमपुरा में मूक बधिर और दृष्टिहीन बच्चाें द्वारा अच्छे अंक पाने पर जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके अभिभावकाें से बच्चाें की शिक्षा अनवरत जारी रखने की अपील की।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमपुरा में एक साल से मूकबधिर और दृष्टिहीन बच्चाें को शिक्षा दी जा रही है। बच्चाें का सत्र समाप्त होने पर बुधवार को जिलाधिकारी डा. काजल ने विद्यालय पहुंचकर विकलांग बच्चाें का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उनसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि अभिभावक बच्चाें को आगे पढ़ाएं। विद्यालय के शिशुपाल, ज्ञानीलाल, प्रियंका सोनी, रीना सहित छह बच्चाें के विद्यालय में सबसे अच्छे अंक पाने पर जिलाधिकारी ने बच्चाें को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।