महोबा। बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताआें का गुस्सा सामने आने लगा है। शहर के आधा दर्जन मोहल्लाें के लोगाें ने अघोषित कटौती को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। महकमे की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए आपूर्ति नियमित कराए जाने की मांग की।
जिले में अघोषित कटौती में सुधार नहीं हो रहा है जिससे उपभोक्ताआें में आक्रोश दिन पर दिन बढ़ रहा है। बुधवार को शहर के मोहल्ला जकरियापीर, यशोदा नगर, आलमपुरा के दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताआें ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। लक्ष्मीप्रसाद, रमेश, ऋषिपाल, सुरेशचंद्र, सूरवीर, मकबूल, इंद्रभान, कुंचन, दिनेश, संतोष कुमार, हनीफ, जमील, सोनू, बबलू, अच्छेलाल, परमलाल, छोटे खां, राजेश आदि ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि अघोषित कटौती के बावजूद बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती है। रात्रि की रोस्टिंग 12 से 2 बजे तक होने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बिजली को बंद करके सो जाता है। ज्ञापन में बताया कि फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया जाता। उच्चाधिकारी भी रात्रि में फोन स्विच आफ कर लेते हैं। आए दिन बिजली विभाग की इस व्यवस्था से उपभोक्ता बिल अदा करने के बावजूद परेशान हैं। उपभोक्ताआें का कहना था कि अगर मामले का निराकरण न किया गया तो कोई भी घटना दुर्घटना हो सकती है। शिकायतकर्ताआें ने जिलाधिकारी से मामले पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।