महोबा। कबरई बाजार से गांव के लिए टेंपो में सवार युवक की सुरहा बस स्टैंड में उतरकर जाते समय लू लगने से मौत हो गई। सुरहा यज्ञशाला के पास सड़क पर क्षण भर में हुई मौत को देखकर प्रत्यक्षदर्शी हतप्रभ रह गए। राहगीर उसे पास के चिकित्सकाें के पास ले गए जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत ने बढ़ते तापमान को और भयावह बना दिया है। जनपद में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
थाना कबरई के ग्राम बबेड़ी निवासी प्रेमनारायन (27) पुत्र रामकुमार यादव बुधवार को कबरई बाजार गया था। दोपहर एक बजे वह टेंपो में सवार होकर घर के लिए सुरहा पहुंचा। सुरहा बस स्टैंड में टेंपो से उतरने के बाद वह तेज धूप में घर के लिए पैदल चलने लगा। जैसे ही वह यज्ञशाला के पास पहुंचा, सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगाें ने दौड़कर उसे पानी के छींटे मारे लेकिन उसकी मूर्छा नहीं खुली। गांव के डाक्टराें को बुलाकर तत्काल राहगीराें ने उसका इलाज कराना चाहा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। क्षणभर में लू लगने से हुई मौत से उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी हतप्रभ रह गए। तत्काल लोगाें ने उसके परिजनाें को सूचना दी। मौत की खबर पाकर पहुंचे मृतक के परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है। घरवालों का कहना है कि युवक एक काम से बाजार तक गया था और लू लगने से मौत हो गई। मामले पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी संज्ञान में नहीं आई है फिर भी प्रकरण की जांच कराने के लिए थाना कबरई से जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच कराई जा रही है।