अजनर (महोबा)। थानाक्षेत्र के ग्राम टिकरिया में गन्ने के खेत में जानवर जाने से दो पक्षाें में विवाद हो गया। इस पर दबंगाें ने सास, बहू और ननद पर लाठी डंडाें और कुल्हाड़ी से हमला कर अधमरा कर दिया।
ग्राम टिकरिया निवासी रचना पत्नी अखिलेश गन्ने के खेत की रखवाली कर रही थी। तभी गांव के ही बहादुर पुत्र पूरन के जानवर गन्ने के खेत में घुस गए। इस पर महिला ने एतराज जताया और जानवराें को साथ लेकर चलने की हिदायत दी। यह बात बहादुर को नागवार गुजरी और उसने अपने बेटे छत्रपाल, कल्लू को साथ ले जाकर खेत की रखवाली कर रही रचना की लाठी डंडाें और कुल्हाड़ी से पिटाई करनी शुरू कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी ननद सुनीता और सास शांति पर भी लाठी डंडे बरसाए। बाद में ग्रामीणाें के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित रचना ने घटना की रिपोर्ट थाना अजनर में दर्ज करा दी है। घायलाें को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल में भर्ती कराया गया जहां पर रचना और सुनीता की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।