महोबा। शहर के कादीपुरा मेन रोड पारस होटल के सामने नाले की सफाई के दौरान नलों के कनेक्शन पाइप तोड़ दिए गए। जिससे नलों का पानी बाहर बहता रहता है।
डीएम को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित दुकानदार प्रदीप कुमार, आलोक कुमार, मोहम्मद कमाल, शरीफ मोहम्मद, विवेक पुरवार, मोहम्मद जमील, प्रमोद कुमार घनश्याम आदि ने बताया कि नाले की सफाई जेसीबी मशीन से की गई थी जिससे घरों और दुकानों में लगे नल कनेक्शन के पाइप टूट गए थे। इन्हें नगर पालिका के ईओ ने जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया था जो आज तक ठीक नहीं किए गए जिससे नलों का पानी दुकानों के सामने फैलता है और गंदगी से संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा रहता है।