बेलाताल (महोबा)। पाइप लाइन फट जाने से आधे कसबे में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है। साथ ही कसबे के तमाम हैंडपंप खराब पड़े हैं जिससे ग्रामीण दूर दराज के हैंडपंपाें से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इसकी शिकायत जनसूचना केंद्र में दर्ज करा दी है। कसबे के मोहल्ला खंदियापुरा में 11 इंच मोटी पाइप लाइन फट जाने से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि पाइप लाइन से लगातार पानी बहने से आसपास के खेत लबालब हो गए हैं। वहीं घुसयानापुरा, खंदियापुरा, नयापुरा, ड्योढ़ीपुरा सहित आधे कसबे में पेयजल के लिए हा-हाकार मचा है। घुसयानापुरा के ज्ञान सिंह यादव, भागीरथ यादव, रामसिंह यादव खंदियापुरा के बसंतलाल कुशवाहा, गनेश सिंह, भारत सिंह का कहना है कि जल संस्थान पेयजल आपूर्ति करने में लापरवाही कर रहा है। ग्रामीणाें का आरोप है कि जलापूर्ति कभी कभार ही की जाती है। ग्रामीणाें ने बताया कि कसबे के तमाम हैंडपंप खराब पड़े हैं जिससे पानी के लिए लोगाें को दूर दराज के हैंडपंपाें और कुआें का सहारा लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं हैंडपंपाें और कुआें पर पानी के लिए ग्रामीणाें की भारी भीड़ जमा हो जाती है। सारा दिन पानी भरने में ही बीत जाता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह यादव ने जनसूचना केंद्र में इसकी लिखित शिकायत की है। अवर अभियंता रामसहाय कुशवाहा का कहना है कि गर्मी के कारण जगह-जगह पाइप लाइन टूट रही है। जानकारी मिलने पर उसे ठीक करा दिया जाएगा।