{"_id":"79363","slug":"Mahoba-79363-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"एपीएल गेहूं न मिलने से कोटेदार परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एपीएल गेहूं न मिलने से कोटेदार परेशान
Mahoba
Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
बेलाताल (महोबा)। खाद्य विपणन विभाग के अधिकारियाें की लापरवाही का खामियाजा कोटेदाराें को भुगतना पड़ रहा है। हालत यह है कि दो माह पहले एफसीआई के खाते में धनराशि जमा कराने के बाद भी एपीएल कार्ड धारकाें को आवंटित गेहूं का आज तक उठान नहीं किया गया जिससे कोटेदार खासा परेशान हैं।
विकासखंड जैतपुर के कोटेदार गोवर्द्धन, नरगिस, प्रमोद पाठक, प्रहलाद, केशव, कूरा साहू, शिवकुमार का कहना है कि दो माह पहले क्षेत्र के कोटेदारों ने एपीएल कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले गेंहूू का अग्रिम पैसा एफसीआई के खाते में जमा करा दिया था लेकिन आज तक वितरण के लिए गेहूं नहीं भेजा गया जबकि हर एक कोटेदार ने 50 हजार रुपए से अधिक धनराशि एफसीआई के खाते में जमा कर दी है। इतना ही नहीं मासिक आवंटन अंत्योदय योजना, बीपीएल योजना का खाद्यान्न भी नहीं उठाया गया। इससे ग्राहकाें को खाद्यान्न सामग्री का समय से वितरण नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि महीने की 23 तारीख से उठान प्रारंभ हो जाता है। गोदाम में गेहूं, चावल और शकर उपलब्ध नहीं है जिससे इस माह वितरण समय से होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। विभाग की इस लापरवाही से कोटेदाराें में खासा आक्रोश है। खाद्य विपणन विभाग के डिप्टी आरएमओ का कहना है कि डीएसओ को रिपोर्ट भेज दी गई है।
बेलाताल (महोबा)। खाद्य विपणन विभाग के अधिकारियाें की लापरवाही का खामियाजा कोटेदाराें को भुगतना पड़ रहा है। हालत यह है कि दो माह पहले एफसीआई के खाते में धनराशि जमा कराने के बाद भी एपीएल कार्ड धारकाें को आवंटित गेहूं का आज तक उठान नहीं किया गया जिससे कोटेदार खासा परेशान हैं।
विकासखंड जैतपुर के कोटेदार गोवर्द्धन, नरगिस, प्रमोद पाठक, प्रहलाद, केशव, कूरा साहू, शिवकुमार का कहना है कि दो माह पहले क्षेत्र के कोटेदारों ने एपीएल कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले गेंहूू का अग्रिम पैसा एफसीआई के खाते में जमा करा दिया था लेकिन आज तक वितरण के लिए गेहूं नहीं भेजा गया जबकि हर एक कोटेदार ने 50 हजार रुपए से अधिक धनराशि एफसीआई के खाते में जमा कर दी है। इतना ही नहीं मासिक आवंटन अंत्योदय योजना, बीपीएल योजना का खाद्यान्न भी नहीं उठाया गया। इससे ग्राहकाें को खाद्यान्न सामग्री का समय से वितरण नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि महीने की 23 तारीख से उठान प्रारंभ हो जाता है। गोदाम में गेहूं, चावल और शकर उपलब्ध नहीं है जिससे इस माह वितरण समय से होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। विभाग की इस लापरवाही से कोटेदाराें में खासा आक्रोश है। खाद्य विपणन विभाग के डिप्टी आरएमओ का कहना है कि डीएसओ को रिपोर्ट भेज दी गई है।