महोबा। क्षेत्र के कृषक ने पुलिस पर दिनदहाड़े मारपीट कर लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में सिजहरी निवासी शत्रुघ्न पुत्र बहादुर सिंह ने बताया कि 21 मई को श्रीनगर के थानाध्यक्ष हमराहाें के साथ आ धमके और दुकान से घर में घुसकर परिजनाें की मारपीट की और घर में रखे 20 हजार रुपए और जेवरात उठा ले गए। विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी दी। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि शत्रुघ्न के मकान में बैंक संचालित है जिसमें एक अन्य ग्रामीण का जनरेटर किराए पर चलता है। इससे नाराज शिकायतकर्ता आए दिन बैंक के दरवाजे पर कृषि उपकरण रख देता था। कभी-कभी छत पर लगे एंटीना का तार भी काट देता है जिससे बैंकिंग कार्य में बाधा उत्पन्न होती थी। बैंक मैनेजर की शिकायत पर उसकी तलाश की गई।