पनवाड़ी (महोबा)। थाना महोबकंठ के ग्राम अमानगंज की एक महिला बीडीसी सदस्य ने ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी सहित चार लोगाें पर तमंचा लगाकर चुनाव में खर्च हुए 50 हजार रुपए दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाना महोबकंठ में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम अमानगंज की बीडीसी सदस्य फूलारानी ने ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी डी एल यादव, उसके भाई बालादीन, भतीजे सतीश सहित चार लोगाें पर आरोप लगाया कि इन चार लोगाें ने बृहस्पतिवार को उसके घर पर जाकर तमंचा लगाकर धमकाया और चुनाव में खर्च हुए 50 हजार रुपए की मांग की। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना महोबकंठ में दर्ज करा दी है। थानाध्यक्ष रमेश पटेल का कहना है कि ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला चल रहा है इसलिए आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।