पनवाड़ी (महोबा)। एक सप्ताह पहले ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिए गए हलफनामाें को मुख्य विकास अधिकारी ने अमान्य घोषित कर दिया है। साथ ही इसकी कापी सभी बीडीसी सदस्याें को उपलब्ध करा दी है।
विकासखंड पनवाड़ी में ब्लाक प्रमुख के पद पर काबिज बसपा समर्थित डीएल यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का बीडीसी सदस्य और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने तानाबाना बुना। साथ ही 57 बीडीसी सदस्याें में 41 बीडीसी सदस्याें के हलफनामा लेकर 18 मई को मुख्य विकास अधिकारी वाई के उपाध्याय को सौंपे थे। जबकि नियमानुसार अविश्वास प्र्रस्ताव के बाबत हलफनामे जिलाधिकारी को दिए जाने चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी श्री उपाध्याय ने हलफनामाें को अमान्य घोषित करते हुए बताया कि अविश्वास अधिनियम की व्यवस्था के अनुसार हलफनामे जिलाधिकारी को दिए जाने चाहिए। साथ ही नियत प्रपत्र भी डीएम को देना चाहिए लेकिन सदस्याें ने नियत प्रपत्र संलग्न नहीं किया जिसके चलते सभी 41 सदस्याें के अविश्वास प्रस्ताव संबंधी हलफनामे निरस्त कर दिए गए। इससे ब्लाक प्रमुख खेमे में खुशी है।