महोबा। कलेक्ट्रेट सेभागार में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में प्रगणकाें को जनगणना के गुर सिखाए गए। साथ ही जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले सवालाें और फार्म में उन्हें अंकित करने की जानकारी दी गई। साथ ही घर के मुखिया द्वारा दी जाने वाली जानकारी को ही फीड किए जाने के निर्देश दिए गए। उधर बीएलओ की बैठक में उन्हें मतदाता सूची में सही नाम अंकित करने और गलत नामाें को निरस्त करने के निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी यतींद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि जनगणना के कार्य को प्रगणक पूरी जिम्मेदारी से करें। जनगणना के दौरान फार्म में सही-सही जानकारी अंकित की जाए। इस कार्य को करते समय कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए यदि इसकी शिकायत मिली तो प्रगणकाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रगणकाें को जनगणना का महत्व बताते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी उमापति ने फार्म में सूचनाएं अंकित करने की बारीकी से जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि प्रगणक जनगणना के दौरान परिवार के मुखिया से बात करें क्याेंकि मुखिया परिवार के सभी सदस्याें और उनके संबंधाें के बारे में सही जानकारी दे सकता है। उन्हाेंने कहा कि जनगणना संबंधी फार्म में परिवार में रेफ्रिजरेटर है या नहीं इसे भी अंकित किया जाएगा यदि वाहन है तो दो पहिया, तिपहिया या चौपहिया उसे दर्ज करें। केसीसी के कालम में 50 हजार या इससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड होने पर ही उसे दर्ज किया जाए। 50 हजार से कम की कीमत का केसीसी फार्म में दर्ज नहीं किया जाएगा।
जनगणना में व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति, शैक्षिक स्तर का भी सही ब्योरा अंकित करें। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितीश कुमार, एसडीएम विंध्यवासिनी राय, अतिरिक्त एसडीएम सुनील कुमार, उप कृषि निदेशक जीसी कटियार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके कुरील मौजूद रहे।
उधर कलेक्ट्रेट सभागार में ही संपन्न हुई बीएलओ की बैठक में उप कृषि निदेशक जीसी कटियार ने कहा कि जिस व्यक्ति का चूल्हा जहां जलता है, उसे वहीं का मतदाता माना जाएगा। उन्हाेंने कहा कि जो व्यक्ति शहर छोड़कर कहीं और जाकर बस गया है, उसे यहां का मतदाता नहीं माना जाएगा। उन्हाेंने बीएलओ को मतदाता सूची बेहतर निष्पक्ष तरीके से तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी के दबाव में नाम न तो बढ़ाए जाएंगे और न ही यहां के निवासियाें के नाम काटे जाएंगे।