महोबा। सीबीएसई बोर्ड के बृहस्पतिवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में छात्राआें ने बाजी मारी। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल महोबा की अंशिका राजपूत और संत जोसफ स्कूल महोबा की रुखसार यूसुफ ने 100 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की अंशिका राजपूत ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए है। बेटी की इस कामयाबी से माता-पिता खासे खुश नजर आ रहे हैं। गांधी नगर हिंद टायर गली निवासी जाहिर सिंह राजपूत रेलवे स्टेशन खैरार में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। बेटी की इस कामयाबी पर उनकी आंखाें में खुशी के आंसू छलक पड़े। वहीं काजीपुरा निवासी वाईए कामिल की बेटी रुखसार यूसुफ ने संत जोसफ स्कूल से 100 प्रतिशत अंक पाए। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की मनप्रीत कौर पुत्री सरदार जसपाल सिंह निवासी गांधी नगर ने 96 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी स्कूल के ऋतिक वर्मा पुत्र बीएल वर्मा ने भी 96 प्रतिशत अंक पाए। वहीं दीपेंद्र राजपूत, गगन चौरसिया, चारू चौरसिया ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। क्रिश्चियन स्कूल कुलपहाड़ की कु. गरिमा ने 96 प्रतिशत, शिखा पुत्री अरविंद साहू ने 92 प्रतिशत अंकाें से बोर्ड परीक्षा पास की।