महोबा। चरखारी मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप से टीवीएस एजेेंसी तक बनाए जा रहे नाले में मानक की अनदेखी किए जाने की नागरिकाें ने जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही नाले की खुदाई में निकला मलबा हटवाए जाने की मांग की है जिससे पहली ही बरसात में ही नाला जाम न हो।
नगर पालिका क्षेत्र के चरखारी बाईपास मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप से टीवीएस एजेंसी तक नाला का निर्माण किया गया है। पेट्रोल पंप के सामने रोड के लेवल से काफी नीचे नाले की खुदाई कर उसका मलबा नाले के किनारों पर ही छोड़ दिया गया और सड़क लेवल से काफी नीचे नाले की टाप सीसी डाल दी गई।
नाले के टाप से सड़क का लेवल एक से डेढ़ मीटर तक ऊपर है नाले की दीवारों के ऊपर कूड़े कचरे के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं जबकि नाले का टाप सड़क से छह इंच ही नीचे होना चाहिए। आदर्श लोहा भंडार से मंडी गेट के सामने तक भारी भरकम कचरे के ढेर पहली बरसात में ही नाले को भर देंगेेे और नाले से पानी निकलना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही सड़क में कीचड़युक्त पानी फैलने के आसार बढ़ गए हैं। पूर्व सभासद बाबू मंसूरी, पसमांदा समाज के जिला महासचिव रफीक अंसारी व अब्दुल सलाम सहित तमाम नागरिकों ने जिलाधिकारी से अविलंब चरखारी बाईपास में बनाए गए नाले की टाप को सड़क लेवल तक उठाने और मानक के अनुरूप नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है।