महोबा। शादी के चार साल बाद हंसी खुशी मुंबई से माता-पिता से मिलने घर आई बेटी को क्या पता था कि उसकी जिंदगी ही खत्म हो जाएगी। मृतका की चार साल की बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने माता-पिता के अलावा यहां किसी को नहीं पहचानती। पिता के मुंबई में होने और मां के न मिलने से बच्ची गुमसुम हो गई है।
शहर के मोहल्ला मलकपुरा निवासी छन्नू कुशवाहा ने अपनी बेटी उगलेश (23) की शादी पांच साल पहले मुंबई में की थी। शादी के बाद से उगलेश पहली बार अपने माता-पिता से मिलने आई थी। बरसाें बाद माता-पिता को पाकर वह काफी खुश थी। एक सप्ताह पहले आई बेटी से मिलकर माता-पिता का भी खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन मंगलवार को अचानक रात में उगलेश के जीजा ने आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बेटी के साथ एक सप्ताह से हंसी खुशी के माहौल में रह रही माता पिता की खुशियां बेटी की मौत के साथ ही काफूर हो गईं। अब उनसेे अपनी बेटी की मौत का दुख बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
उगलेश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर उगलेश की चार वर्षीय बच्ची को रोता बिलखता देख लोगाें की आंखें नम हो जाती हैं।