खन्ना (महोबा)। बिजली विभाग के अधिकारियाें की उदासीनता के चलते कसबे में एक सप्ताह से फुंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की महकमे ने कोई सुध नहीं ली। इससे भीषण गर्मी में बिजली न आने से लोगाें का बुरा हाल है। ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजाें का गर्मी से बुरा हाल है। इससे पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। कसबे में भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणाें की मुश्किलें बढ़ गई हैं जिससे सारा दिन घराें में बच्चे और वृद्ध गर्मी से बिलबिलाते रहते हैं। वहीं रात में भी बिजली न आने से ग्रामीणाें की राताें की नींद हराम हो गई है। कई बार संबंधित अधिकारियाें को इस बाबत जानकारी देने के बाद भी खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया जा सका। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणाें का बुरा हाल है। उधर कसबे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आपूर्ति ठप होने के कारण मरीजाें और तीमारदाराें का गर्मी से बुरा हाल है। हालत यह है कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजाें की सुविधा के लिए लगाए गए पंखे बेमतलब साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं दुकानाें में लगे बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बन कर रह गए हैं। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नन्हू सिंह का कहना है कि ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। शीघ्र ही व्यवस्था की जाएगी।