खन्ना (महोबा)। कसबे में जीवनदायिनी चंद्रावल नदी के सूखने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। भीषण गर्मी में ग्रामीणाें के साथ जानवर भी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। ग्रामीण दूर दराज लगे हैंडपंपाें से पानी लाने को मजबूर हैं।
कबरई के पास से निकली चंद्रावल नदी से 12 गांवाें में पेयजल आपूर्ति होती है लेकिन गर्मी के चलते नदी सूख गई जिससे गांवों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण दूर दराज लगे हैंडपंपाें और कुआें से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं हैंडपंपाें और कुआें पर भी सुबह से शाम तक पानी भरने के लिए ग्रामीणाें की भीड़ लगी रहती है। उधर ग्रामीणाें के अलावा जानवर भी पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं। करन सिंह, मलखान सिंह, रमेश शिहवरे आदि ग्रामीणाें ने बताया कि गांव में लगे तमाम हैंडपंपाें की मरम्मत न होने से वह खराब पड़े हैं। इससे गांव के बाहर लगे हैंडपंपाें और कुआें का सहारा लेना पड़ रहा है। सारा दिन पानी भरने में गुजर जाता है। ग्रामीणाें ने कसबे में टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति कराए जाने की मांग की है।