महोबा। बुंदेलखंड में एम्स खोले जाने का मामला मंगलवार को फिर से लोकसभा में गूंजा। स्थानीय सांसद विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में एम्स बनने पर दो करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा इसलिए इसे हर हाल में उनके संसदीय क्षेत्र में ही स्थापित किया जाए। बंादा और झांसी में पहले से ही मेडिकल कालेज हैं।
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में उप्र में चार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खोले जाने की सहमति दी है। सांसद विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सर्वाधिक पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र में एम्स स्थापित कराने के लिए वह लोकसभा में अपनी आवाज बुलंद करने लगे हैं। उन्होंने लोकसभा में अपना तर्क देते हुए कहा है कि झांसी में मेडिकल कालेज तीन दशक पूर्व स्थापित होने के बाद बहुत पहले से ही काम कर रहा है और चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ऐसी स्थिति में वहां अब नए एम्स की जरूरत कदापि नहीं हैं। इसी प्रकार बांदा में भी मेडिकल कालेज की स्थापना हो चुकी है। जल्द ही वहां बनकर तैयार खड़ा मेडिकल कालेज चालू होने वाला है।