महोबा। एसपी आनंद राव कुलकर्णी ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर हर पुलिसकर्मी को अपने थाना क्षेत्रों में हर संवेदनशील घटना और अराजक तत्त्वाें पर नजर रखनी पडे़गी। तभी हम निष्पक्ष चुनाव को पूरा करा पाएंगे। हर हाल में हमें निष्पक्ष चुनावों के लिए मुस्तैद रहना होगा। साथ ही पुलिस थानों में अभिलेखों को भी दुरुस्त रखना होगा। कभी भी डीजीपी किसी भी जिले के थाने का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री कुलकर्णी एसपी कार्यालय के सभागार में जिले के थानाध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री की कानून व्यवस्था बैठक में बताया गया है कि कभी भी किसी भी जिले के थाने का औचक निरीक्षण डीजीपी द्वारा किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में हर थाने के अभिलेखों को हमें दुरुस्त रखना होगा। इससे कभी भी समय पर उच्चाधिकारियों को सभी आवश्यक अभिलेख मांगने पर दिखाए जा सकें। थाना प्रभारी हर हाल में पीड़ित की बात गंभीरता से सुनें और त्वरित निस्तारण की कर्रवाई करें ताकि अपराधों पर नियंत्रण हो सके और आगे आम पीड़ित की समस्या न रहे। निष्पक्ष रूप से हर आम जनता की समस्या का निस्तारण थाना स्तर पर ही करा दिया जाए ताकि तेज धूप में ग्रामीण को जिला मुख्यालय तक अपनी समस्या लेकर न आना पड़े।
एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग अपने मैन पावर को हर हाल में ठीक से उपयोग करे। अपने मातहत कर्मचारियों की ड्यूटी थानाध्यक्ष स्वयं लगाएं ताकि ड्यूटी में भेदभाव की शिकायत से बचा जा सके। थाने में मौजूद संपत्ति का हर हाल में समय समय पर निरीक्षण करें और उपयोग करने योग्य हालत में रखा जाए ताकि समय पर उसका सही उपयोग करने में बाधा न हो। महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए तत्पर रहें ताकि महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा की जा सके। ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय रखा जाए। बैंकों के आस पास पुलिस की पैनी निगाह रहनी जरूरी है। संदिग्ध लोगों क ो नियमित चैक करते रहे। लंबित विवेचनाओं में वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग करें और अधिक से अधिक समयबद्ध छानबीन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजें। हर आम व्यक्ति की शिकायत को थाने में गंभीरता से लिया जाए ताकि उसे न्याय की उम्मीद बनी रहे और वह सुरक्षित महसूस कर सके। जनता से सीधे संवाद बनाए रखें ताकि हर आम आदमी थाने में आकर अपनी समस्या और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगी साबित हो सके। बैठक में एएसपी अजय मिश्रा, महोबा, कुलपहाड़, चरखारी के सीओ और जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।