अजनर (महोबा)। थानाक्षेत्र के ग्राम मवइया में अस्पताल से बहू को घर लाते समय ससुर ने रास्ते में सूनसान स्थान पर उसे बाइक से उतारकर उतारा कराने के नाम पर एक खेत में ले गया और बहू को पटककर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया और कपड़े फाड़ डाले। युवती के चीखने चिल्लाने पर खेताें में काम कर रहे ग्रामीणाें ने ससुर की जमकर पिटाई की और उसकी बहू को उसके मायके भेज दिया। अब बहू ने ससुराल जाने से मना कर दिया है।
बेलाताल निवासी एक व्यक्ति ने बेटी की शादी थाना अजनर के ग्राम मवइया निवासी गोपाल अहिरवार के बेटे से की थी। युवती की कुछ तबियत खराब होने के कारण ससुर उसे दिखाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल ले गया और देरशाम को वहां से लौटा। रास्ते में उसने बहू का उतारा करने के लिए एक खेत में ले गया जहां पर उसे पटक दिया, उसके कपड़े फाड़ दिए और बलात्कार का प्रयास किया। युवती के चीखने चिल्लाने पर आसपास खेताें में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और गोपाल अहिरवार की जमकर पिटाई की। उसकी बहू को उसके मायके बेलाताल भेज दिया। पीड़ित के पिता ने बुधवार को थाना अजनर में तहरीर दी। पुलिस ने बलात्कार के प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है और युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। उधर युवती ने ससुराल जाने से साफ मना कर दिया है जिससे ससुरालीजन खासा परेशान हैं।