महोबा। एक घर में घुसे लुटेराें ने दंपति के जागने पर पति की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी पर लाठी डंडाें से हमला कर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर मोहल्लेवासियाें के एकजुट होकर दौड़ने से लुटेरे डर कर भाग खड़े हुए। घटना की रिपोर्ट मृतक के साले ने कोतवाली महोबा में दर्ज करा दी है।
शहर के मोहल्ला सुभाष नगर में बाबा ढाबा के पास आउटर में बने मकान में चार लुटेराें ने दीवार फांदकर प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़ने लगे। खट खट की आवाज सुनते ही आंगन में सो रही शशि पालीवाल जाग गई और उसने शोर मचाना शुरू किया। तभी दो लुटेराें ने उस पर लाठी डंडाें से प्रहार कर दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर अपनी बच्ची और साले के साथ छत पर सो रहे शशि के पति ऋषि पालीवाल (38) जीने से उतरकर नीचे आने लगे। तभी आंगन में खड़े एक लुटेरे ने गोली मार दी। साले मोहित ने छत से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तभी मोहल्ले के लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े।
मोहल्ला वासियाें को आते देख लुटेरे लूट को बिना अंजाम दिए भाग खड़े हुए। मोहित ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के आधा घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे।
पुलिस अधीक्षक आनंद राव कुलकर्णी, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अविलंब लुटेराें की गिरफ्तारी के आदेश दिए। दंपति को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चंद मिनट बाद पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस घटना से मोहल्ले में भय और दहशत है। घटना की रिपोर्ट मोहित ने कोतवाली महोबा में चार लुटेराें के विरुद्ध दर्ज करा दी है। पुलिस लुटेराें की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।