श्रीनगर (महोबा)। कसबे से महज दस किलोमीटर दूर मलका गांव में अवैध संबंधाें के शक पर युवक की सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक के चाचा ने इसकी नामजद रिपोर्ट गढ़ी मलहरा थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
श्रीनगर से मध्य प्रदेश सीमा पर गढ़ी मलहरा थाने का मलका गांव है। गांव के भरत (24) पुत्र हवलदार यादव मंगलवार की रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सोया था। रात करीब 2.30 बजे नन्हे नायक कुल्हाड़ी लेकर गया और सोते समय उसके ऊपर हमला कर दिया और गला काटकर उसकी हत्या कर दी। सुबह जब परिवार के लोग नींद से जागे तो भरत यादव का शव खून से लथपथ पड़ा था। गांव के चौकीदार ने इसकी सूचना बुधवार को थाने में दी। घटनास्थल पर पहुंची एमपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छतरपुर भेज दिया। मृतक के चाचा रामप्यारे यादव ने नन्हे नायक के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी आरके तिवारी का कहना है कि हत्या अवैध संबंधाें के शक में हुई है।