महोबा। ससुर द्वारा दामाद को दिए गए प्लाट की रजिस्ट्री न करने पर पेशे से वकील दामाद ने मंगलवार की रात को ससुराल जाकर ससुर से मारपीट करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने साली को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना शहर कोतवाली के मोहल्ला मलकपुरा की है।
कसबा कुलपहाड़ निवासी गनेश कुशवाहा पुत्र कालीचरन कुशवाहा महोबा के एडीजे कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता पद पर कार्यरत हैं। उसका विवाह शहर के मलकपुरा निवासी छन्नूलाल कुशवाहा की बेटी के साथ हुआ था। गनेश कुशवाहा के महोबा में प्रैक्टिस करने के कारण उसके ससुर छन्नूलाल ने चरखारी बाईपास पर उसे एक प्लाट दिया था। अधिवक्ता ने प्लाट पर दो मंजिला मकान बनवा लिया लेकिन प्लाट की रजिस्ट्री न होने के कारण वह ससुर को कई बार धमकी भी दे चुका था। परिवारीजनाें ने समझौता कराकर जुलाई में रजिस्ट्री करने के लिए छन्नूलाल को राजी कर लिया था। वकील पहले तो मान गया, लेकिन मंगलवार की रात को वह अपने साथी के साथ तमंचा लेकर ससुराल जा धमका और ससुर से दो दिन के अंदर रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाने लगा। ससुर ने अगले ही दिन रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। इस पर गनेश गुस्से में ससुर के साथ हाथापाई करने लगा जिसका उसकी छोटी लड़की उगलेश (23) ने विरोध किया। इससे क्षुब्ध होकर वकील साली उगलेश के बाल पकड़कर आंगन से गेट तक खींच लाया और गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनते ही चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोग एकजुट हो गए लेकिन तब तक हमलावर वकील साथी के साथ बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर वकील को घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है जबकि साथी पकड़ से बाहर है। घटना की रिपोर्ट मृतका के भाई कुलदीप कुशवाहा ने कोतवाली महोबा में बहनोई गनेश कुशवाहा के विरुद्ध कोतवाली महोबा में दर्ज करा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आनंद राव कुलकर्णी और अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।