महोबा। बीएसए आफिस के सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में मिड डे मील और एकल कक्ष निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। खाते में छह माह पहले धनराशि पहुंचने के बाद भी कन्या प्राथमिक विद्यालय कहरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने एकल कक्ष का आज तक निर्माण नहीं कराया। जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही सुस्त गति से कार्य कराने वाले सहायक अध्यापकों को चेतावनी दी गई।
समीक्षा बैठक में बताया कि 377 एकल कक्षों के सापेक्ष 360 एकल कक्षों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष एकल कक्षों का निर्माण कार्य 30 मई तक पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदौली और प्राथमिक विद्यालय खिरवी के सहायक अध्यापक को चेतावनी दी गई। मिड डे मील की समीक्षा दौरान विद्यालयों को दिए गए खाद्यान्न का हिसाब किताब मांगा गया। समय से मिड डे मील का लेखा जोखा तैयार करने के निर्देश दिए। बीएसए गंगा सिंह राजपूत ने 30 मई तक सभी विद्यालयों में रसोइयों का चयन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 20 मई तक रसोइयों का चयन किया जाना था। लेकिन चयन नहीं हो सका। अब 30 मई तक हर हाल में किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी कबरई राजेंद्र कुशवाहा, खंड शिक्षाधिकारी पनवाड़ी संतोष वर्मा, खंड शिक्षाधिकारी चरखारी जिलेदार सिंह के अलावा सभी बीआरसी और एबीआरसी मौजूद रहे।