बेलाताल (महोबा)। कसबे में सड़क किनारे स्थित बेशकीमती भूमि पर भूमाफियाआें की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। पुराने विवादाें की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई कि हाल ही में अभिलेखाें में दर्ज सड़क किनारे की भूमि की बिक्री करके प्रशासन की आंखाें में धूल झाेंकी जा रही है। ग्राम प्रधान ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम से की है।
जैतपुर में भूमाफिया खाली भूमि पर कब्जा करने में जुट गए हैं। भूमि के कुछ हिस्से पर न्यायालय में वाद भी दायर हैं लेकिन भूमाफिया कानून को ताख पर रखकर खाली पड़ी भूमि पर कब्जा दिखाकर मोटी रकम पर उसे बेच रहे हैं। ग्राम प्रधान हरिमोहन द्विवेदी ने एसडीएम कुलपहाड़ नागेंद्र सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गाटा संख्या 1067, जो पुराना नंबर है, वह नए नंबर में तब्दील गाटा संख्या 1918 में दर्ज है। भूमाफिया नियम कानून को ताख पर रखकर कार्य करने में लगे हैं। एसडीएम ने इसकी जांच कानूनगो जैतपुर को सौंप दी है। इसी तरह रेलवे स्टेशन रोड गंगाराम मठ के पास निर्माण की फिराक में बांस बल्ली गाड़ दिए जाने की शिकायत ग्रामीण भोली गंगेले ने एसडीएम से की थी। मौके पर जाकर एसडीएम ने कब्जा हटवाया और जांच के बाद कार्य करने की हिदायत दी।जांच करने आए लेखपाल गोकुल साहू और कानूनगो ने भू अभिलेखाें में इस नंबर को शमशान में दर्ज पाया जिस पर निर्माणकर्ता को निर्माण न करने की हिदायत दे दी है।