खरेला (महोबा)। विकासखंड चरखारी के ग्राम सलुआ में करीब 11 बजे दिन में कूड़ाघर से उठी आग के ग्राम प्रधान के घर को चपेट में ले लेने से एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। मकान में आग की लपटें देख घर में अकेली किशोरी ने बाहर भागकर जान बचाई। दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणाें ने आग पर काबू पा लिया।
ग्राम सलुआ निवासी भागीरथ प्रजापति परिवार के साथ रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गया हुआ था। घर पर उसकी एक बेटी अकेली थी। तभी घर के पास कूड़ाघर में अचानक आग लगने से आग की लपटाें ने मकान को चपेट में ले लिया और मकान भी धू-धू कर जलने लगा। मकान में आग लगती देख 14 वर्षीय मुन्नी दरवाजा खोलकर बाहर भागी और शोर मचाने लगी। किशोरी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकजुट हो गए। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीणाें ने छप्पर पर चढ़कर हैंडपंपाें और कुआें से पानी लाकर आग बुझाना शुरू कर दिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणाें ने आग पर काबू पा लिया जिससे आसपास के मकान आग की चपेट में आने से बच गए। घर में रखा अनाज व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से करीब एक लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।