महोबा। आईटीआई में प्रवेश के लिए कई दिनाें से आवेदन पत्राें का इंतजार खत्म हो गया। व्यवसायिक परीक्षा परिषद लखनऊ द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को तीन हजार प्रवेश परीक्षा फार्म भेज दिए गए हैं। प्रवेश परीक्षा फार्म वितरण के पहले ही दिन फार्म पाने के लिए छात्राें की लंबी लाइन लगी रही।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश सत्र अगस्त 2012 में प्रवेश के लिए मंगलवार से आवेदन पत्राें की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पहले ही दिन प्रवेश परीक्षा फार्म पाने के लिए छात्राें की लंबी लाइन लग गई। सुबह 10 बजे से ही फार्म प्राप्त करने के लिए छात्र आईटीआई परिसर में जुटने लगे। शाम चार बजे तक फार्म बिक्री का सिलसिला चलता रहा।
सारा दिन गर्म हवा और कड़ी धूप की परवाह किए बिना छात्र लाइन में लगे रहे। आईटीआई महोबा के प्रधानाचार्य आशीष दुबे ने बताया कि सामान्य और पिछड़ी जाति के छात्राें के लिए 210 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्राें के लिए 131 रुपए आवेदन पत्र का मूल्य निर्धारित किया गया है।